पुण्योदय विद्यापथ

जय जिनेन्द्र,
जैनम जयतु शासनं, वन्दे विद्यासागरम

जैन धर्म प्रभावना की सबसे विश्वसनीय संस्था ‘पुण्योदय विद्यापथ’ अब आपके लिए ला रहा है गणाग्रणी जिनसूर्य समाधिस्थ आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज और उनके शिष्यगण को समर्पित एक वेबसाइट, इस वेबसाइट और एप्प का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है, जिसकी लॉन्चिंग शीघ्र की जावेगी।

वर्तमान में इस वेबसाइट का प्रयोग आप श्रावक संस्कार शिविर के जनक तीर्थचक्रवर्ती जगतपूज्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज के श्रावक संस्कार शिविर के ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु एवं बहुचर्चित ‘जिज्ञासा समाधान’ कार्यक्रम में ऑनलाइन जिज्ञासा पूछने के लिए कर सकते है।

धन्यवाद 
टीम पुण्योदय विद्यापथ

31 वाँ श्रावक संस्कार शिविर 2024 - सागर